पुस्तके (Books)

जॉन फिलिप्स एक महान कलाकार हैं , कागज़ उनके कैनवास, शब्द उनके रंग एवं कलम उनकी कूची है. इन औजारों से उन्होंने खोजपूर्ण टीके एवं परमेश्वर के वचन से अनेक पुस्तकों एवं सशक्त संदेशों की रचना की है . जॉन फिलिप्स के संसाधन उनके साथी पादरी शिक्षक व बाइबिल के शिष्य रहें हैं एवं जहाँ से भी लोग उनके पास सलाह प्रकाशन उदाहरण एवं अनुप्रास के अंतिम प्रयोग के लिए आये वे कभी भी निराश नहीं हुये.

Viewing 1 to 1 (1 Total)

रोमियों की पत्री को गहनता से खोजना : जॉन फिलिप टीका श्रंखला

दैनिक मसीह जीवन के ऊपर व्यवहारिक हस्तपुस्तिका के तौर पर यह पुस्तिका हर सेवक के लिए उसके अपने पुस्तकालय में संदर्भ के तौर पर रखने पर काफी मूल्यवान साबित होगी , तथा धर्मशास्त्र का हर छात्र भी अध्ययन के लिए इसे काफी मूल्यवान क्षेत्र पाएगा । रोमियों की पत्री को अक्सर बाइबिल के पूर्ण सुसमाचार की राजनैतिक प्रस्तुति के तौर पर  संदर्भित किया गया है, और यह पुस्तक इस विचार की बहुत सोची व व्यवहारिक टीका है । यहाँ पर पूर्ण उद्धार के संदेश के दिल / केंद्र को खूबसूरत तरीके से खोला गया है । रोमियों 6-8 सिर्फ आध्यातमिक युद्धक्षेत्र नहीं है , परन्तु मसीह में विजयी जीवन के आधार की स्पष्ट प्रस्तुति है , वस्तुतः हमारा ख्रीस्त की मृत्यु एवं पुनुरुत्थान में एकीकार होना ।