जॉन फिलिप्स मंत्रालयों अंतर्राष्ट्रीय (John Phillips Ministries International)
जॉन फिलिप्स ब्रिटिश सेना में सम्मलित होने के लिए अपने मार्ग पर अग्रसर थे तब परमेश्वर ने उनके ह्रदय से बात की , “जब तक आप फ़ौज में है तब तक आपके द्वारा अभ्यास की जाने वाली मसीहत का पालन नहीं कर सकेंगें”। उसी रेल यात्रा में उन्होंने प्रभु यीशु मसीह को अपना सम्पूर्ण जीवन समर्पित करने का संकल्प लिया । जब वे अपने निर्धारित शिविर में गये तो उन्होंने अपनी बाइबिल को अपने बिस्तर पर मुख पृष्ठ ऊपर की ओर करते हुये रखा । परमेश्वर ने उनकी वचनबद्धता को सम्मानित किया एवं वे कभी उपहास का पात्र नहीं बने ।
उस क्षण से जॉन का जीवन पूर्ण रूप से परमेश्वर के लिए उप्लब्ध हो गया । अनेक अविश्वासनीय वर्ष बीतते गये एवं परमेश्वर इस व्यक्ति की अगुवाई करता रहा जिसने अपना जीवन परमेश्वर को समर्पित किया था ।
यह वेबसाईट उन लोगों के प्रयासों की परिपूर्णता है जो फिलिप्स को जानते व उनसे प्यार करते है एवं जीवन पर्यंत उनके परिश्रम से लिखी गयी पुस्तकों व प्रचारित संदेशों को विश्व में उप्लब्ध करना चाहते है। हमारे साथ आयें जबकि हम वचन की खोज में जॉन फिलिप्स के साथ सम्मलित होते है ।
डॉ. फिलिप्स द्वारा प्रकाशन (Books by Dr. Phillips)
डॉ. फिलिप्स विशाल परिमाणों में रचना करने वाले लेखक हैं जिन्होंने धर्मशास्त्र से संबंधित 50 से अधिक पुस्तकों का लेखन किया है । वे विशेषत: बाइबिल के अर्थप्रकाश टीकाकार के रूप में जाने जाते हैं। धर्मशास्त्र शिष्यों को वे रूपरेखाकरण के अंतिम प्रयोग जैसे उपहारों से सहायता करते है । उन्होंने अनेक भक्तिपूर्ण संदेशों, लिखित संदेशों एवं सन्देश रूपरेखा का लेखन लिया है । ये सभी व्यस्त पादरियों व शिक्षकों के लिए सहायताप्रद हैं ।
दान
कर दिया गया है, जहां दुनिया की विशेष रूप से तीसरी दुनिया के देशों के दौरान डॉ फिलिप्स ‘टिप्पणियों उपलब्ध बनाने के लिए जॉन फिलिप्स मंत्रालयों इंटरनेशनल का लक्ष्य है। भगवान आर्थिक रूप से सक्षम बनाता है हमें के रूप में हम कई भाषाओं में डॉ फिलिप्स ‘पुस्तकों के कई अनुवाद करने के लिए प्रतिबद्ध हैं। हम तो नेतृत्व कर रहे हैं, जो भगवान के लोगों, इस रोमांचक और योग्य प्रयास में शामिल होने के लिए आमंत्रित करते हैं। सभी अंशदान पर टैक्स से छूट प्राप्त है।